गुजरात में चलती कार में महिला का यौन उत्पीड़न, चोट के चलते मौत
अहमदाबाद। गुजरात में 28 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न कर उसे चलती कार से सड़क पर फेंक दिया गया जिसके बाद चोट के चलते अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सायला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह हुई, जब नर्स के तौर पर काम करने वाली महिला अपने काम पर सायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जा रही थी। यह स्वास्थ्य केंद्र यहां से 125 किमी दूर है।
अधिकारी ने बताया कि जब महिला वट वाछ गांव से सीएचसी जा रही थी, तभी शांतुभाई दरबार नाम के एक व्यक्ति ने उसे अपनी कार से छोड़ देने की पेशकश की। उन्होंने बताया कि महिला जब कार में बैठ गई, तब आरोपी ने उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। उसने जब प्रतिरोध किया, तब आरोपी ने उसे पीटा और चलती कार से नीचे फेंक दिया। वह सड़क पर गिर गई और उसके सिर में चोट आई।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को सायला सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। (भाषा)