• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mohammad Shami
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 नवंबर 2018 (19:01 IST)

हसीन जहां ने बढ़ाई क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुसीबत, जारी हो सकता है वारंट

Mohammad Shami
कोलकाता। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चेक बाउंस होने के मामले में बुरी तरह फंस गए हैं। शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ चेक बाउंस के मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद कोलकाता की एक अदालत ने शमी को आदेश दिया है कि वे 15 जनवरी को पेश हों। यदि वे हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो सकता है।
 
 
शमी और उनकी पत्नी के बीच निकाह को लेकर विवाद चल रहा है। अलीपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद जफर परवेज ने कहा कि अगर शमी निजी तौर पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है।
 
शमी की पत्नी हसीन जहां ने लिखित पारक्रम्य कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कराया था, क्योंकि कथित तौर पर इस क्रिकेटर ने उनके चेक का भुगतान रोक दिया था, जो दोनों के बीच विवाह को लेकर विवाद के बाद मासिक खर्चे के लिए दिया गया था।

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बुधवार को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था, क्योंकि अक्टूबर में भी वे सुनवाई लिए नहीं पहुंचे थे। यह क्रिकेटर हालांकि बुधवार को भी सुनवाई के लिए नहीं पहुंचा।
 
शमी के वकील एसके सलीम हरमान ने न्यायाधीश परवेज के समक्ष अपील की थी कि शमी को वकील के जरिए पेश होने की स्वीकृति दी जाए। न्यायाधीश ने हालांकि कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और शमी को निजी तौर पर 15 जनवरी 2019 को पेश होने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कोच पुलेला गोपीचंद संतुष्ट