गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Crows found dead in Kanpur zoological park due to bird flu
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जनवरी 2021 (23:32 IST)

बर्ड फ्लू से हुई थी कानपुर प्राणी उद्यान में मृत मिले कौवों की मौत

बर्ड फ्लू से हुई थी कानपुर प्राणी उद्यान में मृत मिले कौवों की मौत - Crows found dead in Kanpur zoological park due to bird flu
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के प्राणी उद्यान में 5 जनवरी को 2 मुर्गी और 2 तोते की मौत बर्ड फ्लू के कारण होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद प्राणी उद्यान में सतर्कता बरतते हुए दर्शकों के लिए प्राणी उद्यान के अंदर आने पर रोक लगा दी थी।

बर्ड फ्लू प्रोटोकॉल के तहत दवाइयों के छिड़काव से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं करने में जुट गए थे, इसके बाद भी प्राणी उद्यान में 2 कौवे मृत मिले थे। प्राणी उद्यान प्रशासन ने मृत मिले कौवे और मिट्टी के साथ कुछ जगहों के पानी के नमूने जांच के लिए भोपाल रिसर्च सेंटर भेजे थे।

मिली रिपोर्ट में मृत मिले कौवों की मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है और झील के पानी में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है अब झील के पानी की सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

प्राणी उद्यान के निदेशक सुनील चौधरी ने बताया कि चिड़ियाघर के बाड़ों में जो पानी के छोटे-छोटे तालाब हैं, उनके पानी में बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया है और वहीं मृत मिले दो कौवों में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

चिड़ियाघर को पूरी तरह बंद रखा गया है।आने वाले कुछ दिनों तक यह सावधानी बरती जाएगी। चिड़ियाघर में ही इस वायरस को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
Tata motors ने पेश किया Altroz का नया पेट्रोल संस्करण, अगले सप्ताह शुरू होगी बिक्री