मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Crime rate down by 50 percent in Kolkata
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (17:17 IST)

Lockdown के बीच कोलकाता में अपराध की दर में 50 प्रतिशत तक गिरावट

Lockdown के बीच कोलकाता में अपराध की दर में 50 प्रतिशत तक गिरावट - Crime rate down by 50 percent in Kolkata
कोलकाता। जानलेवा कोरोना वायरस जहां एक ओर दुनिया को हलकान किए हुए है, वहीं दूसरी ओर इसने अपराधों पर भी एक तरह से नकेल कस दी है, खासकर बंगाल में। कोलकाता में बीते 10 दिनों के दौरान डकैती और महिलाओं से छेड़छाड़ समेत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। 
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शहर में झपटमारी और जेबकटी के मामले कम हो गए हैं।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा के अनुसार अगर 18 मार्च से 28 मार्च के बीच दर्ज आपराधिक गतिविधियों की तुलना इस साल जनवरी और फरवरी से करें तो निश्चित रूप से कह सकते हैं कि अपराध की दर में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है।

उन्होंने कहा कि हमने 18 मार्च से अधितकर सफेदपोश अपराध के मामले दर्ज किए हैं। बीते 11 दिनों में विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज मामले 300 से अधिक नहीं हैं, जनवरी और फरवरी में संबंधित अवधि में 600 मामले दर्ज किए गए थे। 
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Update : Corona से मौत का आंकड़ा 35000 के करीब, इटली में 10000 से ज्यादा