मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Covid-19: Many footballer including Paulinho stranded due to Chinese lockdown
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (16:50 IST)

Covid-19 : चीन के लॉकडाउन के कारण फंसे पॉलिन्हो सहित कई फुटबॉलर

Corona virus
शंघाई। ब्राजील के फुटबॉलर ऑस्कर और हल्क सही समय पर चीन की सीमा में प्रवेश कर गए लेकिन साथी पॉलिन्हो सहित अन्य विदेशी खिलाड़ी कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण प्रवेश नहीं कर पाए हैं। 
 
चीन ने वायरस के देश में अंदर नहीं आने के लिए यह कदम उठाया हुआ है। अभी पता नहीं है कि बार्सिलोना के पूर्व मिडफील्डर पॉलिन्हो कोरोना वायरस से ग्रसित हैं या नहीं लेकिन चीन ने विदेशियों के लौटने के लिए अपनी सीमा बंद कर दी है। 
 
वेस्ट हैम यूनाईटेड के पूर्व स्ट्राइकर मार्को अर्नातोविच उन 30 से भी ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों और कोचों में शामिल हैं जो बाहर हैं और रिपोर्ट के अनुसार चीन सुपर लीग सत्र किसी भी समय शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के बीच बनर्जी के श्राद्ध में सामाजिक दूरी का पालन