शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Adherence to social distance in Banerjee's Shraddha amid lockdown
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (18:04 IST)

लॉकडाउन के बीच बनर्जी के श्राद्ध में सामाजिक दूरी का पालन

लॉकडाउन के बीच बनर्जी के श्राद्ध में सामाजिक दूरी का पालन - Adherence to social distance in Banerjee's Shraddha amid lockdown
कोलकाता। दिवंगत फुटबॉलर पीके बनर्जी के परिवार ने उनके श्राद्ध पर देशव्यापी लॉकडाउन के चलते सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया। 
 
बनर्जी की दोनों बेटियों पाउला और पुनरा ने लोगों से अपील की थी कि उनकी 10वीं के कार्यक्रम में नहीं आए। 
 
उनके चार जीवित भाइयों में से दो ही श्राद्ध में आए। पाउला ने कहा, ‘किसी को नहीं बुलाया था। मेरे अंकल प्रसून बनर्जी और मैने ही सारी रस्में पूरी की।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हमने सभी से अपील की थी कि लॉकडाउन के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो। हालात सामान्य होने पर हम शोकसभा का आयोजन करेंगे।’ 
 
बनर्जी का लंबी बीमारी के बाद 83 वर्ष की उम्र में 20 मार्च को निधन हो गया था।पाउला ने कहा, ‘मेरे पिता अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां समझते थे। संकट के इस दौर में हम लॉकडाउन का पालन करने की केंद्र और राज्य सरकारों की अपीलों की उपेक्षा नहीं कर सकते। हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे जिंदगियां खतरे में पड़ जाए।’
ये भी पढ़ें
IPL के नए खिलाड़ी निराश, लेकिन उन्हें सब्र और अभ्यास का सहारा