रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. crime news : 6 held for murder in rajasthan
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 नवंबर 2022 (08:26 IST)

खौफनाक, पीट-पीटकर ली मौसेरे भाई की जान, शव के साथ कार में घूमते हुए गिरफ्तार

crime news
जयपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक 22 वर्षीय युवक की उसके मौसेरे भाई ने उसके 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर पीट पीट कर हत्या कर दी। ये दरिंदे शव को कार में रखकर घूम रहे थे। पुलिस ने चैकिंग के दौरान आरोपियों गिरफ्तार कर लिया।
 
थानाधिकारी ब्रजेश कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दौसा के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान एक कार को रोका गया और जांच में सवाईमाधोपुर के ताजपुरा निवासी युवक वेदप्रकाश मीणा (22) का शव मिलने पर कार में सवार आरोपी मौसेरे भाई किस्मत मीणा (23) और उसके 5 अन्य साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
 
मामला सवाई माधोपुर के बामनवास थाना क्षेत्र से जुडा था इसलिये दौसा पुलिस ने सभी आरोपियों को सवाई माधोपुर के बामनवास थाने को सुपुर्द कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
 
मृतक वेदप्रकाश मीणा और आरोपी किस्मत मीणा मौसेरे भाई है। मृतक वेदप्रकाश मीणा (22) के परिजनों की ओर से आरोपी किस्मत मीणा (23) और उसके अन्य साथियों अफरीद, दीपक, विकास, मनीष, और अशोक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। परिजनों का आरोप है कि मृतक युवक की आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें
Weather Updates: मध्यभारत में न्यूनतम तापमान हुआ 8 से 10 डिग्री, कुछेक राज्यों में वर्षा जारी