शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Operation Khushi Abhiyan of Rajasthan Police
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 नवंबर 2022 (15:48 IST)

राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन खुशी अभियान, 3 सप्ताह में ढूंढे 161 गुमशुदा बच्चे

राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन खुशी अभियान, 3 सप्ताह में ढूंढे 161 गुमशुदा बच्चे - Operation Khushi Abhiyan of Rajasthan Police
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को खोजने के लिए चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान 'ऑपरेशन खुशी' के तहत 161 ऐसे बच्चों को तलाश किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने 'ऑपरेशन खुशी-5' के तहत पहले 3 सप्ताह में 161 लापता बच्चों को तलाश किया है तथा अन्य लापता बच्चों की तलाश के लिए वह लगातार प्रयास कर रही है।

उसके अनुसार पुलिस 16 वर्ष से कम उम्र के गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए 'ऑपरेशन खुशी-5' अभियान चला रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सिविल राइट्स) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में राज्य में थाना स्तर पर बचाव दलों द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग समाज कल्याण बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर इन बच्चों की तलाश के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पहले सप्ताह कुल 58 बच्चों को तलाशा गया जिनमें इस साल लापता हुए बच्चों में से 51 बच्चे तथा 31 अक्टूबर 2021 तक गुमशुदा बच्चों में से 7 बच्चे हैं। उनके अनुसार दूसरे सप्ताह 54 बच्चों को पुलिस ने ढूंढ निकाला जिनमें इस साल लापता हुए बच्चों में से 49 बच्चे तथा 31 अक्टूबर 2021 तक गुमशुदा बच्चों में से 5 बच्चे हैं।
 
श्रीवास्तव ने बताया कि तीसरे सप्ताह 49 बच्चों को तलाशा गया जिनमें 7 बच्चे 31 अक्टूबर 2021 से पहले एवं 42 बच्चे इस साल गुम हुए बच्चों में से हैं। उल्लेखनीय है कि 'ऑपरेशन खुशी' के पहले से चौथे चरण में गुमशुदा बच्चों की तलाश, बाल श्रम की रोकथाम तथा बाल श्रमिकों की समाज में पुनर्स्थापना के लिए कार्रवाई की गई थी।
 
एक बयान में श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के सभी जिलों की पुलिस 16 वर्ष से कम आयु के गुमशुदा बच्चों की सूचना वेब पोर्टल पर डालती हैं तथा इन बच्चों की एक डायरेक्टरी तैयार कर वह अभियान से जुड़ी प्रत्येक टीम को दी जाती है। उनके अनुसार समस्त जिला पुलिस अधीक्षक इसकी निगरानी कर अभियान से जुड़े अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाए रखते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आदिवासी और दलित पर क्यों फोकस हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा?