शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Court directs to file progress report of Kangana Ranaut case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (17:33 IST)

कंगना मामले की प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का अदालत ने दिया निर्देश

कंगना मामले की प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का अदालत ने दिया निर्देश - Court directs to file progress report of Kangana Ranaut case
मुंबई। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने शुक्रवार को पुलिस को अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए भड़काऊ संदेशों के खिलाफ दर्ज शिकायत के संबंध में जारी जांच आदेश की प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

पिछले साल अक्टूबर में मजिस्ट्रेट अदालत ने उपनगरीय अंबोली पुलिस को एक वकील द्वारा दायर निजी शिकायत के संबंध में जांच करने का निर्देश देते हुए पांच दिसंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। शिकायतकर्ता ने रनौत और उनकी बहन पर आपत्तिजनक संदेशों को साझा करने का आरोप लगाया था।

हालांकि पुलिस निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट दाखिल करने में नाकाम रही थी, जिसके बाद पुलिस को पांच जनवरी तक का समय दिया गया था, लेकिन उस तारीख को भी रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई। पुलिस को पांच फरवरी की एक ओर समय सीमा दी गई थी, लेकिन अभी भी पुलिस इस मामले में की गई जांच रिपोर्ट को दाखिल नहीं कर सकी है।

इस मामले में शिकायतकर्ता वकील अली कासिफ खान देशमुख ने कहा, उन्हें रिपोर्ट दाखिल करने के लिए पांच फरवरी तक का समय दिया गया था। हालांकि वे इसमें नाकाम रहे हैं, मैंने अदालत से सीधे आरोपी को प्रक्रिया जारी करने का अनुरोध किया, जिस पर अदालत ने प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।अदालत ने अगली सुनवाई पांच मार्च के लिए तय की।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Farmer Protest : भिवानी और चर्खी दादरी में चक्‍काजाम करेंगे किसान संगठन