• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Congress to field candidate against Parrikar in bypoll
Written By
Last Modified: पणजी , बुधवार, 3 मई 2017 (16:10 IST)

उपचुनाव में पर्रिकर के खिलाफ उतारेगी उम्मीदवार कांग्रेस

उपचुनाव में पर्रिकर के खिलाफ उतारेगी उम्मीदवार कांग्रेस - Congress to field candidate against Parrikar in bypoll
पणजी। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह राज्य में होने वाले उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। इस उपचुनाव से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के राज्य विधानसभा में निर्वाचन का रास्ता साफ होगा।
 
पर्रिकर ने इस साल 14 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। उनके लिए जरूरी है कि वे मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के 6 महीने के अंदर विधानसभा के लिए निर्वाचित हों। राज्य में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने सरकार बनाई थी जिसके बाद पर्रिकर ने रक्षामंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
 
भाजपा विधायक सिद्धार्थ कुनकोलिनकर (पणजी) और नीलेश कब्राल (कुरचोरेम) ने अपनी सीट से इस्तीफा देने की पेशकश की थी ताकि पर्रिकर सदन पहुंच सकें।
 
गोवा कांग्रेस विधानमंडल दल (सीएलपी) के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि जिस किसी निर्वाचन क्षेत्र से पर्रिकर चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी ने उपचुनाव में पर्रिकर को हराने का निर्णय किया है। भाजपा को अभी यह तय करना है कि किस विधानसभा क्षेत्र से पर्रिकर चुनाव लड़ेंगे।
 
कावलेकर ने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का मजबूत सांगठनिक ढांचा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास योग्य नेता हैं, जो पर्रिकर को टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी विधायक एकजुट हैं और उन्होंने पर्रिकर को हराने का संकल्प लिया है।
 
40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि भाजपा को 13 सीटें मिलीं थीं। हालांकि भाजपा ने क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलीयों का समर्थन लेकर सरकार बना ली थी। भाजपा इस हफ्ते बैठक कर के यह फैसला कर सकती है कि पर्रिकर कहां से चुनाव लड़ेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय सैनिकों की हत्या में पाकिस्तान का हाथ, मिले सबूत