बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Children snakes homeless doctors
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (16:43 IST)

बच्चे के काटने से जहरीला सांप मरा

Children
आगरा। सांप के काटने से किसी बच्चे की मौत की खबर तो आपने कई बार सुनी होगी  लेकिन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेढ़ साल के बच्चे के काटने से सांप की मौत हो गई है। घरवालों ने बताया कि जब बच्चा सांप को चबा रहा था, तब किसी की भी नजर उस पर नहीं पड़ी। 
 
मां जब कमरे में लौटी तो मरे हुए सांप को देखकर उसकी चीख निकल गई। आनन-फानन में बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टरों ने भी बच्चे की जब जांच की तो हैरान रह गए। डॉक्टरों ने बताया कि न तो बच्चे को सांप से कोई नुकसान हुआ, न ही उसके शरीर पर कोई चोट के निशान थे। हालांकि बच्चे की जीभ नीली जरूर हो गई थी।
 
प्राप्त सूचना के अनुसार,फिरोजाबाद, जिले में रसूलपुर के आसफाबाद के रहने वाले राकेश यादव के घर पांच फुट लंबा जहरीला वूल्फ स्नेक निकल आया था। वह रेंगते-रेंगते बच्चे के करीब पहुंच गया। बच्चे ने खिलौना समझ सांप को जकड़ लिया और चबाने लगा जिससे उसकी मौत हो गई। 
ये भी पढ़ें
लालू की बेटी मीसा यादव को नोटिस