• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Mohan Yadav transferred the Tehsildar
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (00:20 IST)

MP में तहसीलदार को आपत्तिजनक टिप्‍पणी पड़ी भारी, CM मोहन यादव ने किया तबादला

Mohan Yadav
Chief Minister Mohan Yadav transferred the Tehsildar : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार शाम को एक वीडियो सामने आने के बाद एक महिला तहसीलदार का तबादला करने का आदेश दिया। वीडियो में तहसीलदार एक किसान के साथ बहस के दौरान कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही थीं।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देवास जिले के सोनकच्छ में तैनात तहसीलदार अंजली गुप्ता के वीडियो का संज्ञान लिया है और कहा है कि अधिकारियों को लोगों के साथ बातचीत करते समय सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा, इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। सुशासन ही मेरी सरकार का मूल मंत्र है। वायरल वीडियो में गुप्ता को एक किसान के भूखंड पर बिजली ट्रांसमिशन फर्म के टावर को स्थापित करने पर जारी बहस के बीच अपने आसपास के लोगों के एक समूह पर गुस्से में चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।
 
वीडियो सामने आने के बाद गुप्ता ने कहा कि घटना पिछले गुरुवार की है और उन्होंने हस्तक्षेप किया था क्योंकि एक किसान टावर के निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहा था। गुप्ता ने दावा किया कि किसान ने पहले सहमति दे दी थी और उन्हें मुआवजा मिलना था लेकिन बाद में उन्होंने काम का विरोध करना शुरू कर दिया। गुप्ता ने कहा कि उन्होंने केवल वहां लोगों द्वारा इस्तेमाल किए गए अनुचित शब्दों का जवाब दिया था, बाद में मामला सुलझ गया।
 
इस बीच, सुनील जाट नाम के किसान ने कहा कि गुप्ता मुद्दे को सुलझाने के लिए कुमारिया गांव में उनके खेत में आई थीं, लेकिन बहस हो गई। सुनील ने दावा किया कि गुप्ता ने उन्हें मुआवजा देने का वादा किया था क्योंकि भूखंड पर फसल खड़ी थी। सुनील ने विवाद के लिए बिजली कंपनी के कर्मचारियों को दोषी ठहराया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
MCD Meeting : हंगामे के बीच MCD ने स्थाई समिति की शक्तियों के हस्तांतरण के प्रस्ताव को दी मंजूरी