रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cheating of 47 thousand rupees in the name of GST in UP, police registered a case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (17:14 IST)

UP में GST के नाम पर 47 हजार रुपए की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

UP में GST के नाम पर 47 हजार रुपए की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला - Cheating of 47 thousand rupees in the name of GST in UP, police registered a case
नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 में रहने वाले एक व्यक्ति से 2 ठगों ने वर्चुअल करेंसी देने के एवज में जीएसटी के नाम पर करीब 47 हजार रुपए की ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर 100 में रहने वाले प्रमोद गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दोनों आरोपियों की पहचान नीतू महेश्वरी तथा जीवन कुमार मौर्य के रूप में की गई है।

गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि दोनों ने उनसे संपर्क कर ‘इंटरनेशनल कॉइन’ नामक वर्चुअल करेंसी देने के नाम पर उनसे सौदा किया तथा जीएसटी के नाम पर उसके साथ करीब 47 हजार रुपए की ठगी कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना क्षेत्र के सेक्टर 45 में रहने वाले फहीम अख्तर के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने ऑनलाइन 1,75,000 रूपए स्थानांतरित कर लिया। पुलिस ने बताया कि अख्तर की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सांकेतिक फोटो
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
फ्रांस की राजधानी पेरिस में फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल