शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Fraud of lakhs of rupees from the engineer by blackmail
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (16:05 IST)

UP: ब्लैकमेल कर इंजीनियर से लाखों रुपए की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

UP: ब्लैकमेल कर इंजीनियर से लाखों रुपए की ठगी, प्राथमिकी दर्ज - Fraud of lakhs of rupees from the engineer by blackmail
नोएडा (यूपी)। गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर 50 की एक सोसाइटी में रहने वाले आईटी इंजीनियर को कथित तौर पर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सिंह ने बताया कि इंजीनियर ने घटना की शिकायत बीती रात की जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
 
नोएडा सेक्टर 49 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर- 50 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले आईटी इंजीनियर योगेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल फोन पर एक वीडियो कॉल आया जिसे उठाते ही दूसरी ओर मौजूद महिला ने अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी।
 
उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक इस घटना के कुछ दिन बाद एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को दिल्ली पुलिस व केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो का अधिकारी बताया और धमकाते हुए कहा कि महिला ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
 
सिंह ने बताया कि शिकायत के मुताबिक उस व्यक्ति ने यूट्यूब के तथाकथित अधिकारी का नंबर दिया तथा उससे बात करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि तथाकथित यू ट्यूब अधिकारी ने वीडियो प्रसारित होने की बात कही और उसे हटाने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की।
 
प्राथमिकी के मुताबिक पीड़ित से 20 हजार रुपए लेने के बाद भी कथित यू ट्यूब अधिकारी ने कई बार रुपए लिए और कुल 3,28,699 रुपए की ठगी की। सिंह ने बताया कि इंजीनियर ने घटना की शिकायत बीती रात की जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इमरान को लगा अदालत का झटका, 6 साल पुराने मानहानि मामले में याचिका खारिज