मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. chandigarh big success in chandigarh university mms case and amry jawan arrested
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (22:43 IST)

Chandigarh MMS Case : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामले में सैन्यकर्मी गिरफ्तार, छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप, सेना ने कहा- ऐसी हरकतें नहीं करेंगे बर्दाश्त

Chandigarh MMS Case : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामले में सैन्यकर्मी गिरफ्तार, छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप, सेना ने कहा- ऐसी हरकतें नहीं करेंगे बर्दाश्त - chandigarh big success in chandigarh university mms case and amry jawan arrested
चंडीगढ़। Chandigarh MMS Case News : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्‍स होस्टल में छात्राओं के नहाती हुई वीडियो बनाने के मामले में पंजाब पुलिस ने शनिवार को एक सैन्यकर्मी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह आरोप लगाया गया है कि छात्रावास की एक छात्रा ने बाथरूम में कई वीडियो रिकॉर्ड किए थे। सेना ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि संवेदनशील में मामले में ऐसे कृत्यों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सेना पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करेगी।
 
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि संजीव सिंह को अरुणाचल प्रदेश से दबोचा गया और उसे मोहाली की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
 
डीजीपी ने ट्वीट किया कि सेना, असम और अरुणाचल प्रदेश पुलिस के सहयोग से चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले में अहम खुलासा। आरोपी सैन्यकर्मी संजीव सिंह को सेला दर्रा से गिरफ्तार किया गया। मोहाली की अदालत में पेशी के लिए बोमडिला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। डीजीपी ने कहा कि संदेह है कि वह आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था।
 
पुलिस ने इसके पहले दो छात्राओं और दो अन्य पुरुषों समेत चार लोगों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
 
पंजाब के मोहाली स्थित विश्वविद्यालय परिसर में पिछले सप्ताह इस आरोप को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ था कि छात्रावास में रह रहे किसी ने बाथरूम में छात्राओं के कई आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए थे। कुछ छात्रों ने ​​दावा किया था कि वीडियो लीक हो गए थे। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन इन आरोपों को 'झूठा और निराधार' बताकर खारिज कर दिया था।
 
ऐसी हरकते नहीं करेंगे बर्दाश्त : सेना के एक जवान को गिरफ्तार किए जाने के बाद सेना ने कहा है कि इस तरह के मामलों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और सेना की तरफ से इस मामले में हर संभव सहयोग किया जाएगा।
 
इस जवान को अरुणाचल प्रदेश से गिरफ्तार किए जाने के बाद सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार देर रात कहा कि सेना की ओर से इस तरह के मामलों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाता और सेना हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है जिससे कि इस मामले की जांच जल्द पूरी हो सके।
सैन्य अधिकारी ने कहा कि जैसे ही सेना को पुलिस से इस मामले में ठोस जानकारी मिली, पंजाब और अरुणाचल प्रदेश पुलिस को इस मामले में पूरा सहयोग दिया गया और आरोपी जवान को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें
गोरक्षपीठ की परंपरा है मातृशक्ति की पूजा