• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CCTV visuals from the Delhis Gokulpuri Metro Station when the side slab of the boundary wall collapsed
Last Updated : गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (18:48 IST)

3 सेकंड में भरभरा कर गिर गई मेट्रो स्टेशन की दीवार, देखें कैसे हुआ भयावह हादसा

Delhi Metro Station
CCTV visuals from the Delhis Gokulpuri Metro Station : दिल्ली मेट्रो के पिंक रूट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पूर्व में बनी रेलिंग भरभराकर सड़क पर गिर गई। हादसे के समय ट्रैफिक चालू था। मीडिया खबरों के मुताबिक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे का 3 सेंकड का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

बड़ी बात यह है कि दिल्ली मेट्रो का पिंक रूट नया बना है। ऐसे में मेट्रो स्टेशन के कंस्ट्रक्शन की क्वालिटी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पिंक लाइन पर गोकुलपुरी स्टेशन से मेट्रो ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया है। सिंगल लाइन से अप और डाउन, दोनों साइड की ट्रेनें निकाली जा रही हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे मेट्रो स्टेशन की दीवार का एक हिस्सा ढहकर सड़क पर गिर गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गये। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक की मौत हो गई।
 
अधिकारी ने बताया कि मलबा तुरंत हटा दिया गया। घटना के बाद डीएमआरसी के सिविल विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि डीएमआरसी ने मृतकों के परिजनों को 15 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मौजपुर से शिव विहार तक के छोटे हिस्से पर सिंगल लाइन पर ट्रेन सेवाएं जारी हैं।