बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist attack in Srinagar
Last Updated :जम्‍मू , बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (22:31 IST)

श्रीनगर में आतंकी हमला, एक पंजाबी की मौत, प्रवासी नागरिक घायल

श्रीनगर में आतंकी हमला, एक पंजाबी की मौत, प्रवासी नागरिक घायल - Terrorist attack in Srinagar
Terrorist attack in Srinagar : कश्‍मीर में पूरी तरह से शांति लौटने के दावे के 12 घंटों के भीतर आतंकियों ने अति‍ सुरक्षित समझे जाने वाले राजधानी शहर श्रीनगर में आतंकी हमला बोलकर एक प्रवासी नागरिक की जान ले ली और दूसरे को गंभीर रूप से जख्‍मी कर दिया। घायल होने वाला नागरिक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के शहीद गंज इलाके में आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। आतंकियों की गोली से अमृतसर के सिख अमृतपाल (31) की मौत हो गई है। सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है।

सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी : कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने शहीद गंज श्रीनगर में एक गैर-स्थानीय व्यक्ति पर गोलीबारी की। जिसमें अमृतपाल की मौत हो गई है। वहीं इस गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। घायल व्‍यक्ति प्रवासी नागरिक बताया जा रहा है। हमले के उपरांत प्रवासी नागरिकों के साथ ही टूरिस्‍टों में भी दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें
AAP ने ED के छापे को केजरीवाल पर हमला करार दिया, भाजपा ने पूछा- आपके तीन नेता क्यों हैं जेल में