शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. baramulla retired police officer killed in terrorist attack
Written By
Last Updated : रविवार, 24 दिसंबर 2023 (10:08 IST)

बारामूला में आतंकी हमला, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

shafi
jammu kashmir baramula news : जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश जारी है।
 
कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, आतंकवादियों ने गेंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी पर मस्जिद में अजान पढ़ते समय गोलियां चलाईं जिससे उनकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने शनिवार तड़के यहां घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एक निगरानी उपकरण से रिकॉर्ड की गई एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें 4 आतंकवादी अंधेरे की आड़ में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

इससे पहले 21 दिसंबर को पुंछ में हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा सेना के 2 वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए और 2 अन्य घायल हो गए।
Edited by : Nrapendra Gupta
picture : suresh s duggar