गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter breaks out in Jammu and Kashmirs Kulgam, 5 terrorists trapped
Written By
Last Modified: श्रीनगर , गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (20:29 IST)

कश्मीर के कुलगाम में छिपे 3 से 5 आतंकी, सुरक्षा बलों ने किया घेराव

कश्मीर के कुलगाम में छिपे 3 से 5 आतंकी, सुरक्षा बलों ने किया घेराव - Encounter breaks out in Jammu and Kashmirs Kulgam, 5 terrorists trapped
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। मीडिया खबरों के मुताबिक यहां 3 से 5 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम के नेहामा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया था।
 
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की।
 
अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
चीन की कोयला खदान कंपनी में भीषण आग, 26 लोगों की मौत