गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. One more terrorist killed in ongoing ops at LoC in Uri toll 2 greater kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , बुधवार, 15 नवंबर 2023 (19:45 IST)

LoC : पाकिस्तान के मंसूबे हुए पस्त, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

army operation in anantnag
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुरक्षा बलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए 2 अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि सतर्क जवानों ने एलओसी के पास कुछ हलचल देखी और सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठियों को चुनौती देने पर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि अब तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था।
 
सुरक्षाबलों ने 26 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था और 22 अक्टूबर को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश के दौरान 2 आतंकवादी मारे गए थे। जून में कुल 11 घुसपैठियों को मार गिराया गया था। भाषा
ये भी पढ़ें
CM केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक अभियान का आरोप, EC से AAP करेगी BJP की शिकायत