गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. J&K police inspector, who was playing cricket, shot by terrorists in Srinagar
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (20:19 IST)

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकी हमला, गोलीबारी में पुलिस इंस्पेक्टर शहीद, 1 आतंकी ढेर

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकी हमला, गोलीबारी में पुलिस इंस्पेक्टर शहीद, 1 आतंकी ढेर - J&K police inspector, who was playing cricket, shot by terrorists in Srinagar
आतंकी गुट टीआरएफ के एक आतंकी ने श्रीनगर में क्रिकेट खेल रहे पुलिस के एक इंस्‍पेक्‍टर को प्‍वाइंट ब्‍लैंक से गोली मार कर मार डाला जबकि दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाते हुए एक आतंकी को समाचारा भिजवाए जाने तक ढेर कर दिया था और बाकी के साथ मुठभेड़ जारी थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में रविवार को ईदगाह इलाके में आतंकी हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर शहीद हो गया। उनकी पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई है। मसरूर येचिपोरा ईदगाह इलाके के रहने वाले थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।
 
अधिकारियों के मुताबिक हमला उस समय हुआ, जब मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। मसरूर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमले के बाद से ईदगाह इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
 
उधर, कुपवाड़ा जिले में सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया। फिलहाल अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। 
 
सेना प्रवक्‍ता ने बताया कि मच्‍छेल सेक्टर में सफल आतंकवाद विरोधी अभियान के दो दिन बाद, सुरक्षा बलों ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड सेक्टर में एक आतंकवादी मारा गया है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान, जो अभी भी जारी है, जवानों ने एलओसी पर घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है। 
 
उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले एलओसी के पास मच्‍छेल सेक्टर में 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। हमारे सैनिकों की निरंतर प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के परिणामस्वरूप आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण लाभ हुए हैं।