• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Defense Minister Rajnath Singh reached Rajouri
Written By
Last Modified: राजौरी/जम्मू , बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (17:55 IST)

राजौरी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ, जवानों से बोले- देशवासियों को दुख पहुंचाने वाली गलतियां नहीं होनी चाहिए

राजौरी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ, जवानों से बोले- देशवासियों को दुख पहुंचाने वाली गलतियां नहीं होनी चाहिए - Defense Minister Rajnath Singh reached Rajouri
Defense Minister Rajnath Singh reached Rajouri : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद मृत पाए गए 3 नागरिकों का परोक्ष उल्लेख करते हुए बुधवार को कहा कि सैनिक देश को सुरक्षित रखते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो नहीं होनी चाहिए।
 
सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे सिंह ने कहा, राष्ट्र की सुरक्षा का अपना कर्तव्य निभाते हुए लोगों का दिल जीतना सैनिकों की जिम्मेदारी है। सिंह ने राजौरी में सैनिकों से कहा, आप देश के रखवाले हैं। देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ-साथ आम लोगों के दिल जीतने की भी बड़ी जिम्मेदारी आपके कंधों पर है।
 
सिंह ने कहा, आप इस दिशा में प्रयास भी कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी चूक हो जाती हैं। ऐसी चूक नहीं होनी चाहिए, जिससे देश के किसी भी नागरिक को ठेस पहुंचे। सिंह पुंछ में आतंकवादी हमले के बाद राजौरी और जम्मू के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे।
 
रक्षामंत्री का बयान 22 दिसंबर को पुंछ जिले में कथित तौर पर तीन नागरिकों की हत्या पर आक्रोश के बीच आया है। पिछले सप्ताह सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में चार जवानों के शहीद होने के बाद सुरक्षाबलों ने घटना के संबंध में पूछताछ के लिए तीन लोगों को उठाया था।
 
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मृत नागरिकों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा की है। इसमें कहा गया है कि चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सेना ने नागरिकों की मौत की गहन आंतरिक जांच का आदेश दिया और कहा कि वह जांच में पूर्ण समर्थन और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
उन्होंने कहा, युद्ध को जीतने और आतंकवाद को खत्म करने के लिए आपको लोगों के दिलों को जीतना होगा। उन्होंने कहा, हम किसी भी युद्ध को जीत लेंगे और आतंकवाद का भी ख़त्मा करेंगे, लेकिन इस दौरान हमें लोगों का दिल भी जीतना है, और यह आपके कंधों पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को अब दुनिया में कोई साधारण सेना नहीं माना जाता है।
 
मंत्री ने सैनिकों से कहा, लोगों का मानना है कि भारतीय सेना पहले की तुलना में अधिक शक्तिशाली है। यह पहले की तुलना में अधिक सुसज्जित हुई है। देश की सुरक्षा आपके हाथों में है। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
UGC ने छात्रों को आगाह किया, एमफिल मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं