शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BSF caught 15 Bangladeshis on Tripura border
Last Updated :अगरतला , शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (21:11 IST)

त्रिपुरा सीमा पर BSF ने 15 बांग्लादेशियों को पकड़ा, भारतीय दलाल भी बंदी

त्रिपुरा सीमा पर BSF ने 15 बांग्लादेशियों को पकड़ा, भारतीय दलाल भी बंदी - BSF caught 15 Bangladeshis on Tripura border
BSF caught 15 Bangladeshis: त्रिपुरा में अलग-अलग 2 अभियानों के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 7 बच्चों समेत बांग्लादेश के 15 नागरिकों और 3 भारतीय दलालों (Indian brokers) को पकड़ लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में जाल बिछाया और बांग्लादेश के मौलवी बाजार, सुनामगंज, नेत्रकोना तथा बारिशाल जिलों के नागरिकों को पकड़ लिया।
 
3 पुरुषों, 3 महिलाओं और 7 बच्चों को गिरफ्तार किया : अधिकारियों ने बताया कि उनाकोटी जिले के कैलाशहर में एक अभियान के दौरान गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से बांग्लादेश के 3 पुरुषों, 3 महिलाओं और 7 बच्चों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने उन 3 भारतीय दलालों को भी पकड़ लिया, जो बांग्लादेशियों को कथित रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने में मदद कर रहे थे।ALSO READ: बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक पाक घुसपैठिये को किया गिरफ्तार
 
बीएसएफ ने शुक्रवार को ही एक अन्य छापेमारी में 2 बांग्लादेशियों को भी उस समय हिरासत में लिया, जब वे अपने देश लौटने के लिए सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य अभियान में बीएसएफ ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर अगरतला स्टेशन पर छापा मारा और उन 2 भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया, जो कथित तौर पर पड़ोसी देश में माल के अवैध परिवहन में संलिप्त थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta