शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A lemon was auctioned for Rs 13000 in Tamil Nadu
Last Updated : शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (18:14 IST)

तमिलनाडु में 13000 रुपए में नीलाम हुआ एक नींबू

तमिलनाडु के इरोड जिले के एक गांव के मंदिर में अनुष्ठान में इस्तेमाल होने वाले एक नींबू की 13000 रुपए में नीलामी हुई।

तमिलनाडु में 13000 रुपए में नीलाम हुआ एक नींबू - A lemon was auctioned for Rs 13000 in Tamil Nadu
Lemon worth 13000 Rupees: तमिलनाडु के इरोड जिले के एक गांव के मंदिर में अनुष्ठान में इस्तेमाल होने वाले एक नींबू की 13,000 रुपए में नीलामी हुई। मंदिर के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वार्षिक महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत विलक्केथी गांव के पजमथिन्नी करुप्पा ईश्वरन मंदिर में बुधवार मध्यरात्रि सार्वजनिक नीलामी आयोजित की गई।
 
श्रद्धालु मुख्य देवता की मूर्ति पर रखी गईं पवित्र वस्तुओं के लिए बोली लगाते हैं, जिनमें एक नींबू, चांदी की एक अंगूठी और चांदी का एक सिक्का शामिल होता है। थंगराज नामक व्यक्ति ने 13,000 रुपए में नींबू खरीदा, जबकि अराचलुर के चिदंबरम ने 43,100 रुपए में चांदी की अंगूठी खरीदी। 
 
रविकुमार और बनुप्रिया ने संयुक्त रूप से चांदी के सिक्के के लिए 35,000 रुपए की बोली लगाई। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि नीलामी के बाद, वस्तुओं को विशेष पूजा के लिए देवता के समक्ष रखा गया। श्रद्धालुओं का मानना ​​है कि इन वस्तुओं को रखने से उनके परिवार में समृद्धि आती है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala