शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Andhra Pradesh Budget of 3.22 lakh crore rupee
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (12:59 IST)

आंध्र प्रदेश ने पेश किया 3.22 लाख करोड़ का बजट

आंध्र प्रदेश ने पेश किया 3.22 लाख करोड़ का बजट - Andhra Pradesh Budget of 3.22 lakh crore rupee
Andhra Pradesh Budget : आंध्र प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट शुक्रवार को पेश किया। इसमें 2.51 लाख करोड़ रुपये के राजस्व व्यय और 40,000 करोड़ रुपये से अधिक के पूंजीगत व्यय का अनुमान लगाया गया है।
 
वित्त मंत्री पय्यावुला केशव ने राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि अनुमानित राजस्व घाटा लगभग 33,185 करोड़ रुपये (राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 1.82 प्रतिशत) और राजकोषीय घाटा लगभग 79,926 करोड़ रुपये (राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 4.38 प्रतिशत) है।
 
बजट में पिछड़ा वर्ग घटक के लिए 47,456 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है जबकि स्कूली शिक्षा को 2025-26 के लिए 31,805 करोड़ रुपये का आवंटित करने का प्रस्ताव है।
 
वित्त मंत्री पय्यावुला केशव ने राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि अनुमानित राजस्व घाटा लगभग 33,185 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 1.82 प्रतिशत) और राजकोषीय घाटा लगभग 79,926 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 4.38 प्रतिशत) है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सीएम मोहन यादव से मिलने के वादे के बाद स्‍थगित हुआ इंदौर का किसान आंदोलन, मांगें नहीं मानी तो फिर बैठेंगे