गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. uddhav scared of being called a hindu deputy cm shinde for not attending mahakumbh
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (21:36 IST)

Mahakumbh न जाने पर शिंदे का उद्धव पर तंज, बताया किस बात से डरते हैं

Mahakumbh न जाने पर शिंदे का उद्धव पर तंज, बताया किस बात से डरते हैं - uddhav scared of being called a hindu deputy cm shinde for not attending mahakumbh
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल नहीं होने पर शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया और कहा कि ठाकरे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं। महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फरवरी को संपन्न हुआ। महाकुंभ 2025 में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
 
शिंदे ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा, "जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हुए उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने इसमें हिस्सा क्यों नहीं लिया। वे कहते रहते हैं कि वे हिंदू हैं। बाल ठाकरे ने नारा दिया था, ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ लेकिन अब वे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं और (बाल ठाकरे को) हिंदू हृदय सम्राट कहते हैं।’’
 
दरअसल, वे ठाकरे और गांधी परिवार के महाकुंभ में नहीं जाने संबंधी सवाल का जवाब दे रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि संरक्षक मंत्रियों के पद से जुड़ा मुद्दा जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि महायुति में मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से और समन्वय के साथ सुलझा लिया गया है।राज्य सरकार ने पहले गिरीश महाजन (भाजपा) और अदिति तटकरे (राकांपा) को क्रमशः नासिक और रायगढ़ का संरक्षक मंत्री नामित किया था लेकिन बाद में अपने इस आदेश पर रोक लगा दी थी क्योंकि शिवसेना ने दोनों पदों पर दावा पेश किया था।
इस बीच, शिवसेना (उबाठा) से जुड़े पूर्व विधायक सुहास मिंचेकर आज शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। कोल्हापुर से ताल्लुक रखने वाले मिंचेकर शिवसेना (उबाठा) से जुड़े तीसरे पूर्व विधायक हैं, जो एक पखवाड़े से भी कम समय में शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हुए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद से शिवसेना (उबाठा) में पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। (भाषा)