प्रयागराज महाकुंभ के दौरान कितनी ट्रेनों का हुआ संचालन, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया यह जवाब
Prayagraj Mahakumbh 2025 : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए बृहस्पतिवार को यहां रेलकर्मियों का अभिनंदन किया और कहा कि इस भव्य आयोजन के दौरान 13000 ट्रेनें चलाने की योजना थी लेकिन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 16000 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया गया। उन्होंने कहा, इस महाकुंभ की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि राज्य और केंद्र के सभी विभागों और रेलवे के कर्मचारियों ने एक होकर काम किया। इसी तरह हम सभी एक हो जाएं तो कोई हमें हरा नहीं सकता। रेलमंत्री ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।
महाकुंभ के समाप्त होने के अगले दिन यहां पहुंचे वैष्णव ने कहा, 16000 से अधिक ट्रेनों के जरिए 4.5 से 5 करोड़ यात्रियों को महाकुंभ लाया गया और उन्हें उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया। मैं सभी रेलकर्मियों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने एक होकर काम किया।
उन्होंने कहा, इस महाकुंभ की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि राज्य और केंद्र के सभी विभागों और रेलवे के कर्मचारियों ने एक होकर काम किया। इसी तरह हम सभी एक हो जाएं तो कोई हमें हरा नहीं सकता। रेलमंत्री ने यहां रेलवे के विभिन्न कर्मचारियों और अधिकारियों से मुलाकात की और महाकुंभ के दौरान उनके परिश्रम और योगदान की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।
वैष्णव ने कहा, पिछले कुंभ (2019) में हमने करीब 4,000 ट्रेनें चलाई थीं और इस बार उससे तीन गुना से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना थी। हालांकि चार गुना ट्रेनें चलाई गईं। इसके लिए ढाई साल पहले से तैयारियां की जा रही थीं। उन्होंने कहा, इस महाकुंभ के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपए का निवेश किया गया और 21 से अधिक फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए जिसमें गंगा नदी पर नए पुल का निर्माण शामिल है। साथ ही हर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाए गए और यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था की गई।
उन्होंने कहा कि इस दौरान नए तरीके के फुटओवर ब्रिज बनाए गए और रेलवे ने यात्रियों को ध्यान में रखकर हर तरह की व्यवस्थाएं कीं। उन्होंने कहा, मोदी जी ने हमें सिखाया है कि हमें श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं कहनी चाहिए, बल्कि श्रद्धालु और भक्त कहना चाहिए और उनकी श्रद्धा और भक्ति में सहयोग देने की बात करनी चाहिए।
रेलमंत्री ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। बाद में उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, धन्यवाद टीम भारतीय रेलवे, टीम उत्तर प्रदेश! महाकुंभ के सफल महायोजन के लिए आभार। उन्होंने इसके साथ ही एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह रेलवे के विभिन्न कर्मचारियों और अधिकारियों से हाथ मिलाते और उनका साधुवाद करते दिख रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour