शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. Police and administration officials took bath in Sangam
Last Updated :महाकुंभ नगर (यूपी) , शनिवार, 1 मार्च 2025 (00:12 IST)

महाकुंभ के समापन के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने किया संगम स्नान

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले में रिकॉर्ड 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को गंगा और संगम में स्नान कराने के बाद मेले से जुड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को संगम में डुबकी लगाई। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मेले के दौरान किसी भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को गंगा स्नान करने का अवसर नहीं मिला। आज सभी ने मिलकर स्नान किया। बहुत अच्छा लगा।ALSO READ: अर्द्धनग्न होकर क्यों लगाई जाती है संगम में डुबकी, क्या है पौराणिक मान्यता
 
वहीं प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र मांदड़ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि त्रिवेणी संगम में स्नान करना अपने आप में दिव्य अनुभूति है। आज सभी अधिकारियों को एक साथ स्नान का मौका मिला और हम भी पुण्य लाभ के भागी बने। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ संगम तट पर एकत्रित हुए और संगम में डुबकी लगाई।ALSO READ: Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड, 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?
 
मांदड़ ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मंडलायुक्त (प्रयागराज) विजय विश्वास पंत, पुलिस उप महानिरीक्षक (महाकुंभ) वैभव कृष्ण, मेलाधिकारी (महाकुंभ) विजय किरण आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (महाकुंभ) राजेश द्विवेदी और पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि सभी ने एक साथ 'हर हर गंगे' का उद्घोष करते हुए वैदिक मंत्रों के साथ संगम में डुबकी लगाई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मोदी 1 मार्च से 3 दिवसीय गुजरात के दौरे पर, NBWL बैठक की करेंगे अध्यक्षता