• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi on a 3 day visit to Gujarat from March 1
Last Updated : शनिवार, 1 मार्च 2025 (00:26 IST)

मोदी 1 मार्च से 3 दिवसीय गुजरात के दौरे पर, NBWL बैठक की करेंगे अध्यक्षता

मोदी 1 मार्च से 3 दिवसीय गुजरात के दौरे पर, NBWL बैठक की करेंगे अध्यक्षता - Narendra Modi on a 3 day visit to Gujarat from March 1
Modi visit to Gujarat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 1 मार्च से गुजरात के 3 दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह जूनागढ़ जिले के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को अहमदाबाद में यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को जामनगर स्थित पशु देखभाल केंद्र वनतारा का भी दौरा करेंगे और अगले दिन जंगल सफारी का आनंद लेंगे।
 
श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे : गुजरात के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ए पी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी गिर राष्ट्रीय उद्यान के मुख्यालय सासन में अपने प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।ALSO READ: हिंदुस्तान में तहजीब का हर रंग फला-फूला : प्रधानमंत्री मोदी
 
वनतारा पशु देखभाल केंद्र का दौरा करने का कार्यक्रम : सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री 1 मार्च की शाम को जामनगर पहुंचेंगे और वहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन उनका जामनगर में वनतारा पशु देखभाल केंद्र का दौरा करने का कार्यक्रम है। वह जामनगर से रवाना होकर शाम को सासन पहुंचेंगे।
 
आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया है कि वनतारा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा जामनगर में रिफाइनरी परिसर के भीतर लगभग 3,000 एकड़ क्षेत्र में स्थापित एक अत्याधुनिक पशु देखभाल, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र है। सिंह ने कहा कि सासन में वन विभाग के कार्यालय-सह-गेस्ट हाउस 'सिंह सदन' में पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।ALSO READ: मोदी सरकार ने 10 साल में मुकदमों पर 400 करोड़ से ज्यादा खर्च किए
 
उन्होंने कहा कि 3 मार्च को प्रधानमंत्री गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का आनंद लेकर अपने दिन की शुरुआत करेंगे, जो एशियाई शेरों का निवास स्थान है। उन्होंने कहा कि सिंह सदन लौटने के बाद, वे एनबीडब्ल्यूएल की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। ऐसी बैठकों में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाती है और उन्हें अंतिम रूप दिया जाता है। यह बैठक विशेष है, क्योंकि इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे।
 
एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। देश के प्रधानमंत्री एनबीडब्ल्यूएल के पदेन अध्यक्ष होते हैं।
 
उन्होंने कहा कि बैठक के बाद प्रधानमंत्री सासन में कुछ महिला वन कर्मचारियों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि बाद में प्रधानमंत्री गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया कि सोमनाथ से वह राजकोट हवाई अड्डे पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
एसएलबीसी सुरंग में फंसे लोगों को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर, फर्जी खबरों का खंडन