एसएलबीसी सुरंग में फंसे लोगों को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर, फर्जी खबरों का खंडन
Telangana tunnel accident: तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) के एक निर्माणाधीन खंड के आंशिक रूप से ढहने के बाद सुरंग में फंसे 8 व्यक्तियों को बचाने के कार्य में जुटे 500 से अधिक बचावकर्मियों ने शुक्रवार को अपना अभियान तेज कर दिया। हालांकि अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है।
ALSO READ: तेलंगाना सुरंग हादसा, अब खोजी कुत्तों की मदद लेंगे बचावकर्मी
इस बीच नगरकुरनूल के जिलाधिकारी बी संतोष ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) के ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR)ने एसएलबीसी सुरंग के मलबे में मानव शवों की तस्वीरें कैद की हैं, जहां 8 लोग फंसे हुए थे। बी संतोष ने कहा कि हमने देखा है कि कुछ फर्जी खबरें चल रही हैं कि कुछ शव मिले हैं। वह खबर सच नहीं है। मैं मीडिया से भी अनुरोध करता हूं। अगर ऐसी कोई खबर है तो जिलाधिकारी की तरफ से हम जानकारी देंगे।
ALSO READ: तेलंगाना सुरंग हादसा, अब खोजी कुत्तों की मदद लेंगे बचावकर्मी
अधिकारियों ने बताया कि खनिक अंदर घुसकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे कौन हैं। इससे पहले एक बयान में सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार कोयला खनिक ने एसएलबीसी सुरंग में चल रहे बचाव अभियान के लिए 200 कर्मियों को तैनात किया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta