शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. Yogi Adityanath's statement on Maha Kumbh 2025
Last Updated :लखनऊ , शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (21:41 IST)

योगी बोले, महाकुंभ 2025 ने पूरी दुनिया को एक भारत श्रेष्ठ भारत का दिया संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति और मानवता के विराट महोत्सव का स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन संपूर्ण विश्व के लिए शोध का विषय बन गया है।

yogi adityanath
Yogi Adityanath's statement : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ-2025 (Prayagraj Maha Kumbh 2025) ने पूरी दुनिया को 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत' का संदेश दिया है। 'एक्स' पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ (Adityanath) ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी (Narendra Modi) के यशस्वी मार्गदर्शन में आस्था, एकता और समता के महासमागम महाकुम्भ-2025, प्रयागराज ने 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत' का संदेश पूरी दुनिया को दिया है।
 
श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर स्वयं को धन्य कर अभिभूत : उन्होंने कहा कि देश-विदेश से पधारने वाले करोड़ों श्रद्धालु जन सुगमतापूर्वक पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर स्वयं को धन्य कर अभिभूत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति और मानवता के विराट महोत्सव का स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन संपूर्ण विश्व के लिए शोध का विषय बन गया है।ALSO READ: काहिरा का वीडियो दिखाकर महाकुंभ को बदनाम किया गया, विपक्ष पर बरसे CM योगी
 
विष्णु देव साय का भी आभार व्यक्त : 'एक्स' पोस्ट में आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में महाकुंभ के सफल समापन पर उन्हें बधाई दी थी। गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में विष्णु देव साय ने कहा कि आज मैंने उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से दूरभाष पर चर्चा कर प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन के सफल समापन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। यह भव्य और विराट आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है।
 
उन्होंने कहा था कि साथ ही, मैंने छत्तीसगढ़ राज्य के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ मेला परिसर में साढ़े चार एकड़ भूमि आवंटित करने हेतु उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। इस मंडप में छत्तीसगढ़ के लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने नि:शुल्क आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया और संगम में स्नान का पुण्य प्राप्त किया।ALSO READ: महाकुंभ पर CM योगी का बड़ा दावा, प्रयागराज, अयोध्या, काशी, मथुरा, गोरखपुर को पंच तीर्थ के रूप में जोड़ा

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन एवं संत-समाज के सान्निध्य में संपन्न हुए इस भव्य आयोजन के लिए पुन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं साधुवाद।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta