सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. brother death on rakshabandhan in saran chaapra bihar
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अगस्त 2021 (07:57 IST)

नागों को बहन से बंधवा रहा था राखी, डंसने से गई भाई की जान

Snake
सारण जिले में राखी के दिन बहन की आंखों के सामने सांप ने भाई को डंस लिया और कुछ घंटों के बाद ही भाई की मौत हो गई। दुखभरी बात यह कि जिस युवक की सांप के काटने से मौत हुई है, वह पिछले कई सालों से सांप के द्वारा डंसे गए लोगों की जान बचा चुका था। 
 
घायल सांपों को ठीक उन्हें नया जीवनदान देने और सर्प दंश से पीड़ित सैकड़ों लोगों को ठीक करने वाला 25 वर्षीय मनमोहन उर्फ भूअर खुद सांप के काटने का शिकार हो गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। 
 
घटना रविवार की सुबह तब हुई जब मनमोहन उर्फ भूअर दो विषैले नागों की पूंछ पकड़कर अपनी बहनों से उन्हें राखी बंधवा रहा था। सांप के काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांप के काटने से उसकी मौत की खबर पर लोगों यकीन को नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें
आज नरौरा में गंगा नदी के तट पर कल्याण सिंह को दी जाएगी अंतिम बिदाई