रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bride
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (20:10 IST)

शादी में दिखा दुल्हन का ड्रामा, फर्श पर बैठकर शराब पीती दिखी

शादी में दुल्हन का ड्रामा, फर्श पर बैठकर शराब पीती दिखी | Bride
एक शादी में एक दुल्हन ने अजीब सा ड्रामा किया। हाल में जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह काफी मजेदार है। इसमें एक दुल्हन बहुत भारी लहंगा पहने हुए है और वह फर्श पर बैठी हुई है। दुल्हन वहीं बैठे-बैठे नाच रही है और गिलास में वाइन के मजे ले रही है।

 
रिश्तेदारों से घबराने के बजाय वीडियो में दुल्हन अपनी ही दुनिया में चिल करती नजर आ रही है और वह पूरे फंक्शन के दौरान लहंगा पहने नजर आती है। इतने भारी कपड़ों में घूमना-फिरना मुश्किल होने पर उसे फर्श पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है। फर्श पर बैठने के बाद वह बेफिक्री से शराब का गिलास हाथ में पकड़े है और पार्टी के मूड में है।
ये भी पढ़ें
सोने में फिर आई 446 रुपए की तेजी, चांदी भी 888 रुपए मजबूत