रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. BSE
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (19:10 IST)

चौथे दिन भी रहा शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त

चौथे दिन भी रहा शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त | BSE
मुंबई। आईटी, टेक, हेल्थकेयर और एफएमसीजी समूहों में हुई लिवाली के बल पर आज मंगलवार को लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंचने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 209.69 अंकों की बढ़त के साथ 55792.27 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.60 अंकों की तेजी के साथ 16566.65 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तरह की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई जिससे मिडकैप 0.71 फीसदी बढ़कर 23061.77 अंक पर और स्मॉलकैप 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26284.83 अंक पर रहा।

 
बीएसई में कुल 3288 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2036 गिरावट में रही जबकि 1136 ही बढ़त बनाने में कामयाब हो पाई। इस दौरान 116 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में शामिल समूहों में से आईटी 2.33 प्रतिशत, टेक 1.92 प्रतिशत, हेल्थकेयर 1.137 प्रतिशत, एफएमसीजी 1.18 प्रतिशत, पॉवर 0.52 प्रतिशत और सीडी 0.52 प्रतिशत की बढ़त में रहा। इसके अतिरिक्त शेष सभी समूह गिरावट में रहे।

 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.11 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे जिसमें चीन का शंघाई कंपोजिट 2.0 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग1.66 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.36 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.21 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बीएसई का सेंसेक्स 17 अंकों की गिरावट लेकर 55565.64 अंक पर खुला। सत्र के दौरान बिकवाली के कारण दोपहर से पहले ही यह 55386.49 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन फिर से लिवाली शुरू होने से यह अब तक रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 55854.88 अंक पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिवस के 55582.58 अंक की तुलना में 0.38 प्रतिशत अर्थात 209.69 अंकों की बढ़त के साथ 55792.27 अंक पर रहा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान संकट पर PM मोदी की बड़ी बैठक, गृह मंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ NSA डोभाल भी मौजूद