गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. bSE
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (12:38 IST)

सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार 55210 अंक के हुआ पार

mumbaistockmarket
मुंबई। चौतरफा लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को तूफानी तेजी से नए शिखर पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 55 हजार अंक के स्तर को पहली बार पार करते हुए 55210 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16466.80 अंक पर पहुंच गया।

 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68 अंकों की बढ़त के साथ 54911.95 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 54905.49 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन उसके बाद शुरू हुई चौतरफा लिवाली के बल पर यह पहली बार 55 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 55248.39 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अभी यह 400 अंकों की बढ़त लेकर 55244.12 अंक पर कारोबार कर रहा है।

 
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 26 अंकों की बढ़त लेकर 16385.70 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 16376.30 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह अब तक रिकॉर्ड स्तर 16487.10 अंक पर पहुंच गया। अभी यह 120.15 अंकों की तेजी लेकर 16484.55 अंक पर कारोबार कर रहा है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
पंजाब के अमृतसर में घर के बाहर मिला ग्रेनेड, दहशत