शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex create history, hits 54000 mark first time
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अगस्त 2021 (10:33 IST)

सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार 54,000 का स्तर पार

सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार 54,000 का स्तर पार - Sensex create history, hits 54000 mark first time
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़कर पहली बार 54,000 के स्तर को पार कर गया।
 
इस दौरान 54,256.13 के सर्वकालीन उच्च स्तर को छूने के बाद 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 415.33 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 54,238.69 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 116.10 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 16,246.85 के उच्चतम शिखर पर पहुंच गया।
 
इन शयरों ने दिखाई तेजी : सेंसेक्स में लगभग दो प्रतिशत की बढ़त के साथ टाटा स्टील शीर्ष पर था। इसके अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे।
 
इन शेयरों में नुकसान : दूसरी ओर भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, एचयूएल और अल्ट्राटेक सीमेंट लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 872.73 अंक या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 53,823.36 पर, और निफ्टी 245.60 अंक या 1.55 प्रतिशत बढ़कर 16,130.75 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,116.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
 
ये भी पढ़ें
बाइडन प्रशासन के निर्णय से किराएदारों को मिली राहत, 3 अक्टूबर तक घर से निकाले जाने पर रोक