• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्स पहली बार 55 हजार के पार, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (19:39 IST)

सेंसेक्स पहली बार 55 हजार के पार, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

Bombay stock exchange | सेंसेक्स पहली बार 55 हजार के पार, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में लगातार तेजी का रुख शुक्रवार को भी जारी रहा। अर्थव्यवस्था में सुधार दिखाई देने और वृद्धि को लेकर उम्मीदें बढ़ने से सेंसेक्स 593 अंक की ऊंची छलांग के साथ पहली बार 55000 अंक के पार बंद हुआ।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी के शेयरों में लिवाली से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। हालांकि फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन लाभ में रहा और यह 593.31 अंक या 1.08 प्रतिशत की ऊंची छलांग के साथ 55,437.29 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,487.79 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 16,500 अंक के स्तर को पार कर गया। निफ्टी 164.70 अंक या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,529.10 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 16,543.60 अंक का अपना सर्वकालिक उच्च स्तर भी छुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर सबसे अधिक 3.22 प्रतिशत ऊंचा रहा। लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डीज, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी तथा टेक महिंद्रा के शेयर 1.28 प्रतिशत तक टूट गए।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 1,159.57 अंक या 2.13 प्रतिशत तथा निफ्टी 290.90 अंक या 1.79 प्रतिशत चढ़ा है। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, आईटी शेयरों में सतत सुधार तथा वित्तीय और उपभोक्ता क्षेत्र की कंपनियों में बढ़त से बाजार को मदद मिली और यह नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख यहां धारणा को प्रभावित नहीं कर सका।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, जुलाई की खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.59 प्रतिशत पर आ गई है जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। इसके अलावा औद्योगिक उत्पादन जून महीने में सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़ा है। इससे भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार सकारात्मक रुख में थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.10 प्रतिशत टूटकर 71.24 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.24 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ। शेयर बाजारों के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 212.11 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के नाम पर 50 करोड़ रुपए की ठगी, 500 बेरोजगारों को दिया रोजगार का झांसा