साल 2021 में सेंसेक्स ने बनाए कई नए रिकॉर्ड
नई दिल्ली। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने इस साल यानी 2021 में कई नए मुकाम हासिल किए। इनका ब्योरा इस प्रकार है।
-
21 जनवरी, 2021 को पहली बार दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 50000 अंक के स्तर को पार किया।
-
3 फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 50000 अंक के पार बंद हुआ।
-
5 फरवरी को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 51000 अंक के पार हुआ।
-
8 फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 51000 अंक के पार बंद हुआ।
-
15 फरवरी को सेंसेक्स 52000 अंक के पार हुआ।
-
22 जून को सेंसेक्स पहली बार दिन में कारोबार के दौरान 53000 अंक के पार पहुंचा।
-
7 जुलाई को सेंसेक्स पहली बार 53000 अंक के पार बंद हुआ।
-
4 अगस्त को सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 54000 अंक के पार हुआ।
-
13 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 55000 अंक के पार हुआ और पहली बार ही इस स्तर के पार बंद हुआ।
बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,40,23,280.14 करोड़ रुपए के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा। सेंसेक्स 2021 में 7,685.96 अंक या 16.09 प्रतिशत चढ़ा है।(भाषा)