मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Book on Asaram will release soon
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 16 दिसंबर 2018 (15:14 IST)

आसाराम को लगा बड़ा झटका, जुड़ेंगी कड़ियां, खुलेंगे कई राज

Asaram
नई दिल्ली। जेल में बंद स्वयंभू बाबा आसाराम पर लिखी गई किताब पर चंडीगढ़ की एक अदालत के रोक लगाने के इंकार करने के बाद इसके बाजार में आने का रास्ता साफ हो गया है।
 
लेखक यूषीनोर मजूमदार की किताब 'गॉड ऑफ सिन : द कल्ट, द क्लाउट एडं डाउनफाल ऑफ आसाराम बापू' का विरोध हुआ और इसके प्रकाशन को अदालत में चुनौती दी गई। हालांकि अदालत ने इसकी खुदरा और ऑनलाइन बिक्री की अनुमति दे दी है। किताब के प्रकाशक पैंग्विन रैंडम हाउस इंडिया ने अदालत की आदेश की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह अब इसे पाठकों के हाथों में पहुंचाने को लेकर उत्सुक है।
 
मजूमदार ने कहा कि यह किताब अदालतों के फैसलों और कई जांच एजेंसियों की रिपोर्टों पर आधारित है। इसमें मैंने तथ्यों को जोड़ने की कोशिश की है।
 
आसाराम और उसके बेटे नारायण साई पर यौन हमलों, जमीन पर कब्जे, कालेधन को सफेद बनाने, धमकाने, काला जादू जैसे अंधविश्वास फैलाने और उनके खिलाफ गवाह बने व्यक्ति की हत्या करवाने के आरोप हैं। 
 
5 साल पहले एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का दोषी पाए जाने के बाद जोधपुर की अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उसने राजस्थान के राज्यपाल से अपनी उम्रकैद की सजा में राहत देने की अपील की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राफेल मुद्दे पर अपना फैसला वापस ले उच्चतम न्यायालय, केंद्र को अवमानना नोटिस जारी करे : आनंद शर्मा