मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Firing at film actress beauty parlour in Kerala
Written By
Last Modified: कोच्चि , रविवार, 16 दिसंबर 2018 (07:41 IST)

फिल्म अभिनेत्री के ब्यूटी पार्लर पर गोलीबारी, लोगों में दहशत

Kerala
कोच्चि। केरल में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री लीना मारिया पॉल के ब्यूटी पार्लर पर शनिवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। 
 
पुलिस ने बताया कि पनामपिल्ली नगर में अपराह्न करीब तीन बजे हेलमेट पहने दो बदमाश आए और पार्लर पर गोलीबारी कर भाग गए। गोलीबारी के वक्त पार्लर में काफी ग्राहक मौजूद थे। घटना के समय अभिनेत्री तिरुवनंतपुरम में थीं।
 
बताया जा रहा है कि हमलावर अभिनेत्री से 25 करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे। गोलीबारी के बाद वे फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए। 
 
लीना मारिया पॉल बॉलीवुड फिल्म 'मद्रास कैफे', तमिल फिल्म 'बिरयानी' और मलयालम फिल्म 'हसबैंड इन गोवा' और 'रेड चिलीज' में काम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, फैसला आज