• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Body of a medical student found hanging from a noose in her hostel room in Jharkhand
Last Modified: बोकारो (झारखंड) , सोमवार, 10 मार्च 2025 (23:07 IST)

Jharkhand : छात्रावास में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

Jharkhand : छात्रावास में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट - Body of a medical student found hanging from a noose in her hostel room in Jharkhand
Medical student's death case : झारखंड के बोकारो जिले में चिकित्सा की पढ़ाई कर रही 28 वर्षीय छात्रा का शव छात्रावास के उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया। छात्रावास के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें उसने चिकित्सा विज्ञान की अपनी चयनित शाखा के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया है। छात्रा की पहचान आर्या कुमारी झा के रूप में हुई है।
 
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि छात्रा ने आत्महत्या कर ली क्योंकि वह अपने चुने हुए क्षेत्र से संतुष्ट नहीं थी। छात्रा की पहचान आर्या कुमारी झा के रूप में हुई है। बोकारो शहर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आलोक रंजन ने कहा, आर्या के छात्रावास के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें उसने चिकित्सा विज्ञान की अपनी चयनित शाखा के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया है।
‘डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड’ (डीएनबी) की प्रथम वर्ष की छात्रा आर्या ने हाल ही में बोकारो जनरल अस्पताल के स्त्री रोग पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) द्वारा डीएनबी की स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान की जाती है। डीएसपी ने कहा, उसने कुछ दिन पहले ही डीएनबी पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था, लेकिन वह अपने फैसले से संतुष्ट नहीं थी।
उन्होंने कहा कि जब आर्या के कमरे में उसके साथ रहने वाली छात्रा अपनी ड्यूटी के बाद छात्रावास के कमरे में लौटी, तो उसने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है। अधिकारी ने कहा, बार-बार खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने छात्रावास की अन्य चिकित्सकों को सूचित किया। दरवाजा तोड़ने पर उन्होंने पाया कि आर्या का शव कमरे में एक फंदे से लटका है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour