आंध्रप्रदेश में 2 मेडिकल छात्राओं की झरने में डूबने से मौत, 1 तलाश जारी
अल्लूरी सीताराम राजू जिला (आंध्रप्रदेश)। जिले में एक झरने में डूबने से 2 मेडिकल छात्राओं की मौत हो गई तथा अन्य एक की तलाश जारी है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अमित बरदार ने बताया कि मारेडुमिल्ली के जलाथरंगिनी झरने में रविवार अपराह्न करीब 4 बजे मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर रहे 5 विद्यार्थी बह गए जिनमें से 2 को पुलिस और वन अधिकारियों ने तत्काल बचा लिया, हालांकि 3 अन्य को नहीं बचाया जा सका।
बरदार ने कहा कि हमें सोमवार सुबह 7 बजे 2 मेडिकल छात्राओं के शव मिले। एक अन्य का अभी पता नहीं लग पाया है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम उसकी तलाश कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पूर्वी घाट क्षेत्र के एक मनोरम स्थल मारेडुमिल्ली के ऊपरी इलाकों में कुछ समय तक हुई भारी बारिश के कारण ए लोग झरने में बह गए। एलुरु के एएसआरएएम कॉलेज के विद्यार्थियों का एक बड़ा समूह मारेडुमिल्ली की यात्रा पर गया था। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta