गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RG Kar Doctor Death: Torn Bluetooth Earphone Wire Leads Cops To Suspect In Kolkata Hospital Murder Case
Last Updated :कोलकाता , शनिवार, 10 अगस्त 2024 (22:13 IST)

Kolkata Medical Student Death : ईयरफोन से पकड़ में आया लेडी डॉक्टर के सा‍थ दरिंदगी करने वाला हैवान, ममता बनर्जी ने कहा- करेंगे फांसी की मांग

Kolkata Medical Student Death
RG Kar Doctor Death : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शुक्रवार सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी इमारत की चौथी मंजिल पर रहस्यमय परिस्थितियों में एक महिला डॉक्टर का अर्द्धनग्न शव मिला। पीड़िता मेडिकल कॉलेज की पोस्ट ग्रेजुएट की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वे परिसर की तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल के अंदर मृत पाई गई। गुरुवार रात ड्यूटी पर थी।

शनिवार को मामले में संजय रॉय नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने शनिवार को पुष्टि की कि छात्रा यौन उत्पीड़न की शिकार थी। 
 
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की है। न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल सेमिनार हॉल से एक टूटा हुआ ब्लूटूथ ईयरफोन मिला था, जो संजय राय का है। सीसीटीवी फुटेज में घटना से पहले संजय को गले में ईयरफोन लटकाकर सेमिनार हाल में प्रवेश करते देखा गया है। 
30 मिनट बाद उसे बिना ईयरफोन के हाल से निकलते देखा गया है। इसके अलावा अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में भी संजय की तस्वीरें कैद हुई हैं। इससे पता चला है कि संजय का अस्पताल में हमेशा आना-जाना लगा रहता था। ALSO READ: महिला डॉक्टर की हत्या पर बंगाल में बवाल, ममता बनर्जी बोलीं- आरोपियों के लिए मौत की सजा की करेंगे मांग
फांसी पर लटकाया जाएगा : पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आरोपी को फांसी पर लटकाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की तेजी से सुनवाई करने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास इस मामले में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाएगा। हम दोषियों के लिए मृत्युदंड की मांग करेंगे। अगर आंदोलनकारी छात्र पुलिस के अलावा किसी दूसरी एजेंसी से जांच चाहते हैं, तो हम इसके खिलाफ नहीं हैं। 
सीबीआई जांच में कोई आपत्ति नहीं : अगर सीबीआई जांच होती है, तो हमें कोई समस्या नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि क्या अस्पताल प्रशासन की ओर से ऐसी घटनाओं को रोकने में कोई चूक हुई है और सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद अस्पताल परिसर में यह घटना कैसे हो गई। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Haryana : गुरुग्राम में 2 SUV कारों का खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच