गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Racing Festival: Sourav Ganguly Buys Kolkata Royal Tigers Team
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (16:04 IST)

Indian Racing Festival से पहले गांगुली ने कोलकाता रॉयल टाइगर्स टीम खरीदी

Indian Racing Festival से पहले गांगुली ने कोलकाता रॉयल टाइगर्स टीम खरीदी - Indian Racing Festival: Sourav Ganguly Buys Kolkata Royal Tigers Team
Indian Racing Festival : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस साल अगस्त और सितंबर के बीच होने वाले ‘इंडियन रेसिंग फेस्टिवल’ 2024 में कोलकाता रॉयल टाइगर्स (Kolkata Royal Tigers) टीम खरीदी।
 
कोलकाता की रेसिंग टीम इस प्रतियोगिता में डेब्यू करेगी जिसमें हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, कोच्चि और अहमदाबाद की सात टीमें भी इसमें हिस्सा लेंगी।
 
‘इंडियन रेसिंग फेस्टिवल’ में दो मुख्य चैम्पियनशिप होंगी जो इंडियन रेसिंग लीग (Indian Racing League) और फॉर्मूला 4 इंडियन चैम्पियनशिप (Formula 4 Indian Championship) हैं।

इस जुड़ाव पर उत्साह से भरे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख गांगुली ने कहा, ‘‘मैं ‘इंडियन रेसिंग फेस्टिवल’ में कोलकाता की टीम के साथ इस यात्रा को शुरू कर काफी उत्साहित हूं। मोटरस्पोर्ट (MotorSports) हमेशा ही मेरा जुनून रहा है और कोलकाता रॉयल टाइगर्स के साथ हमारा उद्देश्य ‘इंडियन रेसिंग फेस्टिवल’ में एक मजबूत विरासत बनाने के साथ नई पीढ़ी को प्रेरित करना है। ’’
 
रेसिंग प्रोमोशंस प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अखिलेश रेड्डी ने गांगुली का स्वागत किया।
 
भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल में अमेरिका गैम्बिट्स में हिस्सेदारी हासिल की जो वैश्विक शतरंज लीग के दूसरे चरण में हिस्सा लेगी।  (भाषा) 


 
ये भी पढ़ें
IND vs ZIM 4th T20 : नए युग की शुरुआत सीरीज जीत के साथ करने की पूरी तैयारी