शुक्रवार, 12 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dion Myers Time away from the game a blessing in disguise india vs zimbabwe
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (15:42 IST)

3 साल के बाद क्रिकेट में वापसी, इंग्लैंड में डिग्री हासिल करने के लिए लिया था डियोन मायर्स ने ब्रेक

3 साल के बाद क्रिकेट में वापसी, इंग्लैंड में डिग्री हासिल करने के लिए लिया था डियोन मायर्स ने ब्रेक - Dion Myers Time away from the game a blessing in disguise india vs zimbabwe
Dion Myers : जिम्बाब्वे के डियोन मायर्स ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के तीसरे मैच में अर्धशतक लगाकर तीन साल के लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी को यादगार बनाया।
 
मायर्स ने इंग्लैंड में विश्वविद्यालय की डिग्री हासिल करने के लिए 2021 में खेल से ब्रेक लिया था। मैच में हालांकि उनकी 49 गेंद में 66 रन की पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुई। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।
 
भारत की खिलाफ मौजूदा सीरीज से पहले मायर्स ने अपना पिछला मैच सितंबर 2021 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।
 
मायर्स ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह शानदार वापसी है। यह उस सपने की तरह जिसे आप युवा खिलाड़ी के तौर पर देखते हैं। मैं खुद को मिले समर्थन के लिए वास्तव में अपनी टीम के साथियों और अपने परिवार को धन्यवाद देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ वर्षों में समय कठिन था, लेकिन मैं रास्ता ढूंढने में कामयाब रहा, इसलिए मुझे इस पर बहुत गर्व है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘टीम में वापस आना...यह बहुत अच्छा माहौल है।  मैं आगे चलकर इस टीम से और भी बहुत कुछ की उम्मीद करता हूं और भविष्य के लिए बहुत उत्साहित हूं।’’
 
मायर्स ने कहा तीन साल तक क्रिकेट से दूर रहना उनके लिए अच्छा साबित हुआ। 
 
इस 21 साल के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ जब आप सिस्टम या सेट-अप से बाहर होते हैं तो कभी-कभी यह मदद करता है। इससे आपको भविष्य के लिए योजना बनाने का समय मिलता है। आप यह सोचते है कि आप टीम को क्या बेहतर दे सकते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘खेल से दूर रहने पर मुझे अपने बारे में कुछ और चीजें समझने में मदद मिली और मुझे अधिक समझदार होने की जरूरत थी।’’
 
मायर्स के लिए हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी निराशाजनक रही। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके ओवर में 28 रन ठोक डाले और बल्लेबाजी में वह खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए थे।
 
उन्होंने ने हालांकि इस निराशा को पीछे छोड़कर तीसरे मैच में शानदार वापसी की।
 
उन्होंने कहा,‘‘ मेरे लिए सीखने के लिहाज से यह शानदार मौका था। खराब प्रदर्शन के बावजूद मेरा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ था। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
Indian Racing Festival से पहले गांगुली ने कोलकाता रॉयल टाइगर्स टीम खरीदी