गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India won the toss and chose and chose to bowl first against Zimbabwe
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 6 जुलाई 2024 (16:27 IST)

IND vs ZIM : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

IND vs ZIM : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला - India won the toss and chose and chose to bowl first against Zimbabwe
India vs Zimbabwe T20 Series : भारत ने शनिवार को टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
 
आज यहां हरारे स्पोट्स क्लब में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस जीतने के बाद गिल ने कहा कि उन पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है। अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग पर्दापण कर रहे हैं।


वहीं जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं, यह बदलाव का दौर है। उम्मीद है कि लड़के झंडा ऊंचा फहरायेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे युवा खिलाड़ी पर गर्व है। क्रेग को आराम दिया गया है।
 
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
 
भारत:- शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, और खलील अहमद।
 
जिम्बाब्वे:- तड़िवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डिओन मेयर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंग्टन मसाकाट्जा, ल्यूक जॉन्गवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी और टेंडई चतारा।
ये भी पढ़ें
हार्दिक पंड्या के लिए भाई कृणाल ने किया इमोशनल पोस्ट, पढ़कर भर आएंगी आंखें