मंगलवार, 16 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india tour of sri lanka India to play three ODIs, T20Is against Sri Lanka at Pallekele and Colombo
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (11:52 IST)

IND vs SL : केएल राहुल को मिल सकती है ODI की कप्तानी, हार्दिक टी20 कप्तान बनने को तैयार

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकल और कोलंबो में तीन वनडे और तीन टी20 खेलेगा भारत

IND vs SL : केएल राहुल को मिल सकती है ODI की कप्तानी, हार्दिक टी20 कप्तान बनने को तैयार - india tour of sri lanka India to play three ODIs, T20Is against Sri Lanka at Pallekele and Colombo
India Tour of Sri Lanka : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत जुलाई और अगस्त में श्रीलंका के दौरे के दौरान पाल्लेकल और कोलंबो में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलेगा।
 
सफेद गेंद का दौरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (26, 27 और 29 जुलाई) से पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इसके बाद श्रृंखला के वनडे (1, 4, 7 अगस्त) कोलंबो में आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।
 
भारतीय टीम नव नियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मार्गदर्शन में खेलेगी जबकि श्रीलंका भी नए कोच सनथ जयसूर्या (Sanath Jaysuriya) के साथ होगी।
 
भारत को अभी श्रृंखला के लिए टीम घोषित करनी है और 8 जुलाई को पीटीआई की खबर के अनुसार सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस दौरे पर आराम दिया जाएगा।
उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है जबकि केएल राहुल (KL Rahul) को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
 
इस बीच टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने वाली श्रीलंका की टीम को भी नया कप्तान मिलेगा क्योंकि वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
 
भारत का यह 2021 के बाद श्रीलंका का पहला सफेद गेंद का द्विपक्षीय (Bilateral) दौरा होगा।  (भाषा)

ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर साउथ अफ्रीका के इस घातक तेज गेंदबाज को बनाना चाहते हैं बोलिंग कोच