गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Starc expresses displeasure at being dropped for T20 WC game against Afghanistan
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (13:56 IST)

T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर रखे जाने पर Starc ने जताई नाराजगी

आस्ट्रेलिया ने स्टार्क की जगह एश्टोन एगर को उतारा था लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सके थे

T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर रखे जाने पर Starc ने जताई नाराजगी - Starc expresses displeasure at being dropped for T20 WC game against Afghanistan
Australia vs Afghanistan Mitchell Starc : आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में सुपर आठ चरण के मैच में बाहर रखे जाने पर नाराजगी जताई है।
 
टी20 विश्व कप 2021 की चैम्पियन आस्ट्रेलियाई टीम को अफगानिस्तान के हाथों 21 रन से अप्रत्याशित पराजय का सामना करना पड़ा और टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी।
 
आस्ट्रेलिया ने स्टार्क की जगह एश्टोन एगर (Ashton Agar) को उतारा था लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सके।
 
स्टार्क ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा ,‘‘ टीम प्रबंधन ने मैच अप पर भरोसा किया क्योंकि पिछले मैच पर उस मैदान पर स्पिनर चल रहे थे। इसलिए एश्टोन को मौका दिया गया। उसने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन अफगानिस्तान ने स्पिन को बखूबी खेला और शायद हालात का आकलन हमसे बेहतर किया था। हमने कुछ गलतियां की जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। ’’
 
उन्होंने टूर्नामेंट के शेड्यूल पर भी नाराजगी जताते हुए कहा ,‘‘ ग्रुप चरण में हम इंग्लैंड से आगे थे और अचानक ही अलग ग्रुप में आ गए। हमें दो मैच दिन रात के मिले और तीसरा मैच दिन का था। हम सर्वश्रेष्ठ तैयारी नहीं कर सके। हमारी फ्लाइट में विलंब हो गया और होटल हवाई अड्डे से डेढ घंटा दूर था। अगले दिन सुबह मैच खेलना था।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर ने रखी BCCI के सामने बड़ी मांग, इस छोटे देश के ऑलराउंडर को चाहते हैं अपने साथ