मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. top contenders for Team India T20I Captaincy after Rohit Sharma's Retirement
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 1 जुलाई 2024 (14:35 IST)

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा T20I कप्तान? जानें कुछ बड़े नाम जो इस दौड़ में हैं शामिल

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा T20I कप्तान? जानें कुछ बड़े नाम जो इस दौड़ में हैं शामिल - top contenders for Team India T20I Captaincy after Rohit Sharma's Retirement
Team India T20I Captain after Rohit Sharma's Retirement : भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया है और उसी के तुरंत बाद रोहित शर्मा संग विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा ने अब तक सारे टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं, 2007 में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी उसके बाद अब उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को ट्रॉफी दिलाई। 

Team India


महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर टीम को बधाई भी दी। 2022 के सेमीफाइनल में जब इंग्लैंड से भारत 10 विकेटों से हारा था उसके बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 मैचों में नहीं खेले थे, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार को कप्तानी थमाई गई थी फिर जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 क्रिकेट में वापसी हुई और उनकी कप्तानी में वर्ल्ड कप में भारत ने बारबाडोस में झंडा गाढ़ा। अब इन दिग्गजों के क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट से जाने के बाद 6 जुलाई से एक नया 'Era' शुरू होगा। 


रोहित के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद अब सवाल यही है कि भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे बेहतर कप्तान कौन होगा। यह कुछ खिलाड़ी हैं जो इस दौड़ में शामिल हैं।  
 


 
हार्दिक पंड्या : हार्दिक पंड्या इस दौड़ में सबसे आगे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 वे उपकप्तान थे जहां उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से इस खिताबी जीत के लिए अहम भूमिका निभाई थी। वर्ल्ड कप में इंजरी के बाद अफगानिस्तान सीरीज में वे नहीं खेल पाए थे लेकिन 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने 2022-23 के बीच 16 T20I में भारत का नेतृत्व भी किया।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से जीता था, उसके बाद श्रीलंका सीरीज में उन्होंने 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ़ किया था, फिर न्यूज़ीलैंड को 2-1 से और अगस्त 2023 में 2-3 से वेस्ट इंडीज को हराया था। इंजरी के बाद उन्होंने 2024 में IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर वापसी की, हालांकि उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा लेकिन मुंबई इंडियंस के पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस को अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जिताया और अगले सीजन गुजरात की टीम उपविजेता भी रही। 
 

सूर्यकुमार यादव : बल्ले से तेज तरार्र पारी खेलने वाले 33 वर्षीय सूर्यकुमार यादव के पास भी भारतीय टीम की कप्तानी करने का तजुर्बा है, उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व किया और फिर दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी की।

उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में 56 गेंदों में शतक भी जड़ा था जिसकी बदौलत भारत को 106 रनों से जीत मिली थी। 

शुभमन गिल : 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाली भारत की T20I सीरीज के लिए गिल को कप्तान बनाया गया हैं जो इस प्रारूप में उनके भारत के अगले कप्तान होने का संकेत हो सकता है। हार्दिक पंड्या के जाने के बाद 24 वर्षीय शुभमन गिल ही गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में वे रिजर्व प्लेयर के रूप में भारतीय टीम के साथ थे।

वीरेन्द्र सहवाग का भी मानना है कि शुभमन गिल को कप्तान बनाना सही होगा क्योंकि वो लंबी दौड़ के खिलाड़ी हैं।

क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने कहा "शुभमन गिल लंबी पारी के लिए हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों प्रारूप खेलते हैं।' पिछला साल उनके लिए बहुत अच्छा रहा। वह दुर्भाग्यशाली थे कि 2024 टी20 विश्व कप से चूक गए। मेरे हिसाब से उन्हें कप्तान बनाना सही फैसला है. जब रोहित शर्मा कल रवाना होंगे तो कप्तानी के लिए शुभमन गिल उनके सही विकल्प होंगे।''
 
जसप्रीत बुमराह : जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए 'asset' हैं। टी20 वर्ल्ड कप खिताब में उनका बड़ा हाथ रहा है, भारत को जब जरुरत थी तब उन्होंने विकेट निकालकर दिए हैं। उन्होंने कुल 15 विकेट के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया। हालांकि उनके पास कप्तानी का कम भी अनुभव है।   

उन्होंने पिछले साल चोट से वापसी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया था और उप-कप्तान भी रह चुके हैं लेकिन कम चांस हैं कि उन्हें ज्यादा बोझ से लादा जाएगा, उनके पास पहले ही बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। 


जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम 
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे