गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Team India to get Rs. 125 crore for winning ICC T20 World Cup 2024, announces Jay Shah
Last Updated : रविवार, 30 जून 2024 (22:00 IST)

Team India को World Cup जीतने पर BCCI देगी 125 करोड़ का इनाम, जय शाह का ऐलान

Team India को World Cup जीतने पर BCCI देगी 125 करोड़ का इनाम, जय शाह का ऐलान - Team India to get Rs. 125 crore for winning ICC T20 World Cup 2024, announces Jay Shah
Team India :  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने एक्स पर दी। शाह ने शनिवार को टी-20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने असाधारण प्रदर्शन से अपने आलोचकों को चुप करा दिया। भारत ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी-20 विश्व खिताब जीता।
 
शाह ने एक बयान में कहा कि ‘रोहित शर्मा के असाधारण नेतृत्व में इस टीम ने शानदार दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया है जो आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास में एक भी मैच गंवाए बिना टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली टीम बन गई है। ‘‘
शाह ने भारत के खिताबी अभियान को प्रेरणादायक करार देते हुए कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने आलोचकों का सामना किया और बार बार शानदार प्रदर्शन से उन्हें चुप कराया। खिलाड़ियों का सफर प्रेरणादायक रहा है और आज वे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गये हैं।’’
साथ ही उन्होंने टीम की कड़ी मेहनत की भी प्रशंसा की और कहा, ‘‘इस टीम ने अपने समर्पण, कड़ी मेहनत और अदम्य जज्बे से सभी को गौरवान्वित किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ियों की मदद से उन्होंने 1.4 अरब भारतीयों के सपनों और उम्मीदों को पूरा किया है। एजेंसियां Edited by: Sudheer Sharma
ये भी पढ़ें
दिग्गजों के सही समय पर लिये गये संन्यास से युवाओं को मिलेगा खुद को साबित करने का पूरा मौका